मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राजीव तिवारी को किया सम्मानित
नशा मुक्ति के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे राजीव तिवारी को सम्मानित किया। तिवारी को सम्मान के रूप में 1 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया। राजीव तिवारी ने बताया कि वो 13 वर्षों से नशा से लोगों को मुक्त करने के लिए कार्य का कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि वह खुद ही नशे के आदी हो चुके थे यह लत उन्हें 16 साल की उम्र में लग गई थी । दो बार उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में जाना पड़ा और उन्होंने नशे का त्याग किया और 12 वर्षों से कोई नशा नहीं किया है। राजीव तिवारी ने कहा कि वह सामाजिक न्याय विभाग के साथ कार्य कर रहे हैं । साथ ही यूनाइटेड नेशन के साथ 85 वर्कशॉप कर चुके हैं । इसके अलावा स्कूलों और कॉलेज में करीब ढाई सौ से अधिक कार्यशालाओं के माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव से युवा पीढ़ी को अवगत करा चुके हैं और नशा नहीं करने का संदेश दे रहे हैं। राजीव तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने उन्हें व्यक्तिगत श्रेणी में एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया। तिवारी ने कहा कि वे पुरस्कार में मिली राशि का नशा मुक्ति के लिए इस्तेमाल करेंगे। वो रातीबड़ के सिकंदराबाद में नशा मुक्ति के लिए केंद्र भी चला रहे हैं।