मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी को किया सम्मानित

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह सेवा समिति रीवा के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी को नशा मुक्ति के लिए उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर सम्मानित किया। सुजीत द्विवेदी लगातार 23 वर्षों से नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रहे हैं। सुजीत द्विवेदी ने बताया कि अभी तक वह 2 लाख लोगों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिला चुके हैं और उनसे नशा नहीं करने के लिए फार्म भर कर नशा नहीं करने की शपथ दिला चुके हैं। सुजीत द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में लोग शराब, गांजा और कोरेक्स नशे की दवा सहित कई प्रकार के नशे की लत का शिकार हो रहे हैं । खासतौर पर युवा वर्ग नशे की लत का शिकार होकर अपना करियर बर्बाद कर रहा है । उन्होंने कहा कि वह पंचायत, गांव और स्कूल कॉलेज सहित विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुजीत द्विवेदी को एक लाख की राशि का पुरस्कार प्रदान किया । द्विवेदी ने कहा कि पुरस्कार में मिली राशि का वह लोगों को नशा मुक्त करने के लिए ही उपयोग करेंगे।