चेटी चंड महापर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव

भोपाल।राजधानी स्थित सिंधु भवन में चेटीचंड महापर्व के उत्सव का आयोजन किया गया । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और दक्षिण पश्चिम विधानसभा से विधायक भगवान दास सबनानी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस महापर्व पर समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र मनवानी ने बताया कि चेटीचंड महापर्व चैत महीने की शुरुआत है तथा यह पर्व भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस और नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है । मनवानी ने कहा कि आज महापर्व का समापन था। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और विधायक भगवानदास सबनानी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि सीएम ने समाज को नई रहा और दिशा दिखाई है। हम और हमारा समाज हमेशा देश के लिए तत्पर रहेगा। मनवानी ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मिताली और कोटा से आए रवि ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर महापर्व में शामिल लोगों में उत्साह का संचार किया।