मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया भोपाल में 27 जनवरी को करेंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ
भोपाल में 27 जनवरी को राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह के भव्य आयोजन में गूंजेंगे कैलाश खेर के सुर


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया खेलो एमपी यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ करेंगे। राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में 27 जनवरी 2026, सायं 6:30 बजे यह भव्य आयोजन प्रदेश के खेल इतिहास में यादगार समारोह के रूप में दर्ज होने जा रहा है। खेल, युवा ऊर्जा, संस्कृति और संगीत के अद्भुत संगम के रूप में यह शुभारंभ समारोह प्रदेश के लिए खेल उत्सव का अवसर बनेगा। समारोह में मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी।
संगीत, संस्कृति और खेलों का भव्य संगम
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह को विशेष रूप से भव्य, आकर्षक और यादगार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री कैलाश खेर की लाइव भव्य संगीतमय प्रस्तुति होगी। उनकी सशक्त आवाज़, लोक-संगीत की आत्मा और ऊर्जा से भरपूर गायन से पूरा तात्या टोपे स्टेडियम संगीतमय उल्लास और रोमांच से गूंज उठेगा।
इसके साथ ही ‘इंडियाज गोट टेलेंट’ फेम डांस ट्रूप द्वारा प्रस्तुत रोमांचक एरोबिक डांस दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। समारोह में भव्य मार्च-पास्ट के माध्यम से खिलाड़ियों का अनुशासन, एकजुटता और खेल भावना का प्रभावशाली प्रदर्शन किया जाएगा। खेलों की भावना, संघर्ष, अनुशासन और विजय को दर्शाती विशेष नृत्य-नाटिका के माध्यम से युवाओं में खेलों के प्रति प्रेरणा, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का भाव जागृत किया जाएगा।
पहली बार ऐतिहासिक स्तर पर भव्य और समन्वित आयोजन
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि यह पहली बार है जब खेलो एमपी यूथ गेम्स को इस स्तर पर भव्य, सुव्यवस्थित और व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि देश में पहली बार खेल विभाग एवं सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के साथ मिलकर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समन्वित प्रयास के माध्यम से खेलो एमपी यूथ गेम्स को केवल प्रतियोगिता तक सीमित न रखते हुए राज्य स्तरीय टीम चयन का सशक्त मंच, युवा प्रतिभाओं की पहचान का माध्यम तथा प्रदेश की खेल संस्कृति के उत्सव के रूप में विकसित किया गया है।
28 खेलों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के साथ ही प्रदेशभर से चयनित 28 खेलों के खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता, अनुशासन और समर्पण का प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि खेलो एमपी यूथ गेम्स की ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं, जिनमें ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की सहभागिता देखने को मिली। राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह उसी सफलता की भव्य निरंतरता है।
व्यापक सहभागिता का आह्वान
खेलो एमपी यूथ गेम्स के इस भव्य शुभारंभ समारोह में विभिन्न खेल संघों के वरिष्ठ पदाधिकारी, खेल प्रेमियों, युवाओं, अभिभावकों एवं नागरिकों की बड़ी संख्या में सहभागिता अपेक्षित है। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि मध्यप्रदेश को खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त पहचान दिलाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।



