गरबा में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
भोपाल।शांभवी गरबे का रंगारंग समापन संस्था यूथ जोश वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा गुफा मंदिर में मानस उद्यान में शांभवी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन का आज अंतिम दिवस पे उमंग स्पेशल स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गई लगभग 60 बच्चों ने इस गरबा रास में भाग दिया जो बच्चे सुन बोल नहीं सकते वह रिदम पर नित्य करते हुए आनंद ले रहे थे। उमंग गौरव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षकों ने साइन लैंग्वेज के माध्यम से बच्चों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया उसके पश्चात शांभवी गरबा महोत्सव उन्होंने भाग लिया सभी बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति देखकर जन समूह ने उनका उत्साह वर्धन किया सभी को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए गए संस्था द्वारा विगत 18 वर्षों से शांभवी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है लगभग 600 प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसमें की विभिन्न सामाजिक संदेश दिए गए । महिलाओं ने मां दुर्गा के अनेक रूप में आकर प्रस्तुतियां दीं ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लायंस क्लब के अध्यक्ष महेश मालवीय शामिल हुए।