खबरमध्य प्रदेश
बाल साहित्य शोध केंद्र में बच्चों ने कृष्ण गीतों पर दी नृत्य प्रस्तुतियां
बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र में कृष्ण जन्मोत्सव राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। आराध्या ने “यशोमती मैया से पूछे नंदलाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला” पर दिव्यांशी ने “राधा क्यों न जले” मिस्टी ने “जिसकी दीवानी हरबाला वह कृष्णा हे पर तो नंदिनी आरती ने राधे तेरे बिन कृष्ण लगे आधा” से साथ ही अनुष्का, काजल, अनामिका,साक्षी, प्रबल ने नृत्य प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी।कार्यक्रम में श्री विमल कुमार शर्मा (पूर्व उपकुलपति) ने श्री कृष्ण से सदेव कर्मरथ रहने की सीख ग्रहण करने के साथ ही अनेक प्रसंग सुनाए।इसके साथ ही श्यामा गुप्ता, राधा रानी चौहान,रेनू शर्मा, सुधा दुबे, तथा केंद्र निदेशक महेश सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन रितिका ने लिया