खबरमध्य प्रदेश
चित्रांश कायस्थ प्रतिभा सम्मान”* एवं विशिष्ट जनों को *”कायस्थ गौरव सम्मान”28 को

। दिनांक 28 जुलाई रविवार को प्रतिभा सम्मान एवं कायस्थ गौरव सम्मान आयोजित करेगी महासभा, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल में……..
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला भोपाल मध्यभारत द्वारा प्रतिवर्षानुसार बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त *”चित्रांश कायस्थ प्रतिभा सम्मान”* एवं विशिष्ट क्षेत्रों में हमारे समाज के विशिष्ट जनों को *”कायस्थ गौरव सम्मान”* से सम्मानित किया जा रहा है ।
दिनांक : 28 जुलाई ∼2024
समय : शाम 7 बजे से
स्थान : NITTTRC सभागार, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड भोपाल