CIMS भोपाल द्वारा “ड्राइव अगेंस्ट कैंसर” स्टेज ज़ीरो कैंसर अवेयरनेस कार रैली का आयोजन
कॅरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS), भोपाल द्वारा स्टेज ज़ीरो कैंसर अवेयरनेस कार रैली “ड्राइव अगेंस्ट कैंसर” का आयोजन रविवार, 1 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इस रैली का उद्देश्य आमजन में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शुरुआती अवस्था में कैंसर की पहचान (Early Detection) के महत्व को समझाना है।
इस कार रैली के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि यदि कैंसर की पहचान स्टेज ज़ीरो या शुरुआती चरण में हो जाए, तो इसका इलाज अधिक प्रभावी और सफल हो सकता है। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी समाज को यह संदेश देंगे कि जागरूकता और समय पर जांच से कैंसर को हराया जा सकता है।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हमीदुज़्ज़फर घोरी, एचओडी एवं प्रोफेसर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल उपस्थित रहेंगे। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अपेक्शा डाबराल श्रीवास्तव (यूनिवर्सल वूमन इंडिया 2024) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
रैली की रिपोर्टिंग सुबह 8 बजे होगी, फ्लैग ऑफ 9:30 बजे किया जाएगा और रैली का समापन दोपहर 12 बजे होगा। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
CIMS भोपाल की यह पहल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है, जो समाज को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय पर जांच के लिए प्रेरित करेगी।



