सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव की क्लासेस 1 सितंबर से होंगी शुरू
12 प्रशिक्षण स्थलों पर 25 दिन तक चलेगा गरबे का वर्कशॉप, 26 सितंबर से होगा मुख्य आयोजन

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का इस वर्ष भी आगाज बड़े ही धूमधाम व उल्हास के साथ होने जा रहा है। सिंधी मेला समिति द्वारा युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इस गरबा महोत्सव का प्रशिक्षण पूरे 25 दिनों तक आयोजित किया है जिसके लिए भोपाल के अलग अलग क्षेत्रो में 12 स्थानों पर 1 सितंबर से 25 सितंबर तक ( 25 दिन ) तक भोपाल के रास ग्रुप द्वारा गरबे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शाला में इस वर्ष तीन ताली एवं हिच डांस जैसे अनेक गरबे की स्टेप्स प्रतिभागियों को सिखाई जायेगी। सिंधी मेला समिति द्वारा इस वर्ष 26, 27, 28, 29 सितंबर को लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा इस गरबा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए मुंबई के म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार कल्पेश एवं मानव सोलंकी को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है। इस गरबा प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपने नजदीक के सेंटरों पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, इसलिए अलावा इस वर्ष सिंधी मेला समिति द्वारा क्यूआर कोड भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे थी अपना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस विषय पर सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी एवं महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि सिंधी समाज के युवाओ को साल भर इस सांस्कृतिक गरबे का इंतजार रहता है, और इस वर्ष इस गरबा वर्कशॉप को 25 दिनों के लिए आयोजित किया गया है। इस वर्ष यह सांस्कृतिक गरबा महोत्सव अपने 19 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस वर्ष इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव कार्यकम के लिए संयोजक अर्जुनदास नेभनानी, सह संयोजक हरीश मेघानी एवं सह संयोजिका मीना भाग चंदानी को मनोनीत किया गया है। समदढ़िया ग्रुप इस आयोजन के मुख्य सहयोगी होंगे।