ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर टैंक पर विराजमान हो कर आ रहे मिट्टी के गणेश
बनाए मिट्टी के गणेश, पर्यावरण संरक्षण के साथ मिटाए घर के क्लेश

सिंधु सेना और पूज्य सिंधी पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित की मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला
पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंधु सेना एवं पूज्य सिंधी पंचायत नानक टेकरी द्वारा मिट्टी के गणेश निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ईदगाह हिल्स स्थित सिंधी कम्युनिटी हॉल किया गया। मंडल द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने आए मातृ शक्ति को निशुल्क सामग्री उपलब्ध कराई गई 100 से अधिक बहनो ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर एक सुंदर सी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का संदेश देते हुए टैंक पर विराजित गजानन महाराज की प्रतिमा तैयार की गई।
अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की महत्वता बताने के ग्रीन गणेश निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, हम सभी का कर्तव्य है कि हम पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक होने निर्वहन करें।