सार्थक सामुदायिक विकास एवं जन कल्याण संस्था एवं यूथ फॉर सेवा ने आयोजित किया स्वच्छता अभियान

भोपाल, 23 जून 2024 – सार्थक संस्था एवं यूथ फॉर सेवा के संयुक्त प्रयास से आज छोटे तालाब के निचले हिस्से में बृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में लगभग दो से तीन ट्रक कचरा स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भोपाल को स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखना है। 50 से अधिक स्वयंसेवी ने इस अभियान में हिस्सा लिया जिसमे 4 टन प्लास्टिक कचरा, 16 किलो कपड़ा , अन्य मिक्स कचरा निकला जिसमे झाड़ कचरे को खाद बनाने के लिए भेजा गया साथ ही प्लास्टिक कचरे को एमआरएफ सेंटर पर भेजा गया । इस महत्वपूर्ण सफाई अभियान में पर्यावरण विद् इम्तियाज अली, जो सार्थक संस्था के संस्थापक हैं, ने प्रमुख भूमिका निभाई। उनके साथ यूथ फॉर सेवा भोपाल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य अतुल विश्वकर्मा, पर्यावरण प्रेमी फैज खान, सुमित सिंह, सिमरन जी , चंद , पद्मावती जी , कैलाश जी, साक्षी जी , यूथ फॉर सेवा कोऑर्डिनेटर अतर साहू, चंदन बुनकर, विकास मेवाड़ा, सोनिया मीणा, अखिलेश योगी, महका नंदिनी, कृष्ण गीता, अविनाश कुमार, साहिल, सूर्यकांत, सचिन