स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध, अपने आस-पास के वातावरण को रखें स्वच्छ
भोपाल।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम भानपुर केकड़िया में 22 नवंबर से 28 नवंबर तक स्वास्थ्य, जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया ने बताया कि महाविद्यालय के 65 युवा 7 दिनों तक इस ग्राम में रहेंगे और मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश नुक्कड़ नाटक एवं रैली आदि के माध्यम से छात्र देंगे।जागो तो एक बार जागो, जागो तो के उद्घोष के साथ शशि सिंह दृढ़ संकल्प ,अनुशासन ,समय प्रबंधन ,युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए,मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि रासेयो स्वयंसेवक स्वयं सजे वसुंधरा सवार दें के मंत्र का साथ सात दिनों तक, स्वयंसेवा के भाव के साथ इस ग्राम को जागरूकता के मूलमंत्र के साथ कार्य करेंगे साथ ही हमें विस्तार परिचय क्षेत्र के लिए, विस्तार हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए,श्रम के प्रति सम्मान का भाव हम इन सात दिवसों में सीखेंगे।स्वच्छता का संदेश भी देना है और ग्रामीणजन से प्रकृति की सेवा का संदेश भी लेना है। स्वच्छता से ही स्वास्थ्य इस ग्राम को भोपाल जिले का सबसे स्वच्छ ग्राम बनाना है, यह बोध यदि हम ग्रामीणजनो में जागृत कर पाए हैं तो यह इस शिविर की सार्थकता है।भारत वह देश है जो कहता है, वसुधैव कुटुम्बक, विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो यह कामना हम प्रतिदिन करते हैं, इससे बड़ा प्रकृतिवादी वाक्य विश्व के इतिहास में कहीं नहीं होगा, भारत वन अर्थ, वन फैमिली के मूलमंत्र पर जोर देता है, इसलिए देश समाज के लिए सदैव अच्छे कार्य करते रहे, किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि स्वयं के लिए करें, क्योंकि ऐसा करते हुए हमारे चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा केकड़िया ग्राम से मेरा पुराना नाता है। हमीदिया महाविद्यालय, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनकर फिर से आसमान की नई बुलंदियों को छूएगा। प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे ने कहा कैंप स्वयं के सीखने का स्थान है और अपने आचरण से अन्य लोगों को सिखाने का एक प्रकल्प है।