स्वच्छता दुनिया का सबसे क्रांतिकारी कदम-राकेश कुकरेजा
स्वच्छता को स्वभाव, संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लें-देवेंद्र भार्गव

डस्टबिन वितरित कर दिया स्वच्छता का संदेश
भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के निमित गुरुनानक मंडल द्वारा राम नगर झिरिया स्थित राम मंदिर एवं कॉलोनी में साफ सफाई कर एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को साफ सफाई के महत्व बतलाये गए एवं डस्टबिन भेंट कर गीला सुखा कचरा अलग अलग रख कचरा गाड़ी में डालने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा स्वच्छता : दुनिया का सबसे क्रांतिकारी कदम हे
एक महान व्यक्तित्तव के धनी का जन्मदिन 17 सितंबर को था तो दूसरे महापुरुष का 2 अक्टूबर को, इन 15 दिनों का विशेष महत्व है। सभी मिलकर इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान में एकजुट हो जाएं व सभी तन-मन-धन से लगकर इसे सार्थक बनाएं।इस अवसर पर पार्षद श्री देवेंद्र भार्गव ने कहा स्वच्छता को स्वभाव, संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लें,इस अवसर पर मुकेश सोलंकी, राजा शर्मा, यतिन मकवना, संदीप कल्याणे, जीवनलाल घोसरे,रीता सोलंकी सहित बड़ी संख्या में बहनें उपस्थित थीं।