देशराजनीतिक

हमले के बाद CM का पहला बयान आया सामने, कहा- सदमे में थी, लेकिन अब


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। हमले के बाद सीएम ने अपना पहला बयान जारी करते हुए इसे अपनी प्रतिबद्धता और जनता की सेवा पर किया गया ‘कायराना प्रयास’ बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला उनके हौसले को नहीं तोड़ सकता।
सीएम रेखा गुप्ता का बयान
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है। स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों। मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी। जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

हमले का वक्त और आरोपी की पहचान
यह घटना बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे हुई। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की शिकायतें सुन रही थीं। उसी दौरान राजेशभाई खिमजी नामक व्यक्ति शिकायत लेकर पहुंचा, जिसने अचानक सीएम का हाथ पकड़कर उन्हें धक्का देने का प्रयास किया। घटना स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और स्टाफ ने तुरंत आरोपी को काबू में ले लिया। शुरुआती दावों में कहा गया कि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला हाथ पकड़ने और धक्का देने तक सीमित था।

पुलिस कार्रवाई और जांच
सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजेशभाई खिमजी पर पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें तीन शराब तस्करी से संबंधित हैं और दो मारपीट के। कुछ मामलों में वह बरी भी हो चुका है। दिल्ली पुलिस आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि और घटना के पीछे किसी साजिश की संभावना को भी जांच रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button