कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 5 में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपना एसआईआर गणना प्रपत्र भरने के लिए अपील किया। साथ ही बीएलओ से फार्म वितरण और जमा करने के स्थिति, फार्म भरने में किसी तरह की दिक्कत तो नही आ रही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ से आयोग द्वारा एसआईआर के लिए निर्धारित तिथि 4 दिसम्बर तक शत प्रतिशत एसआईआर का कार्य सुनिश्चित करने निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे एवं तहसीलदार अविनाश कुजूर उपस्थित थे।
Leave a Reply



