खबरमध्य प्रदेश

कलेक्टर साहब क्या मोतीनगर को इसलिए हटा रहे हो क्योंकि ये मुसलमानों की बस्ती है? मनोज शुक्ला।

मोतीनगर बस्ती के सभी रहवासियों के साथ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला पहुंचे कलेक्टर कार्यालय।
भोपाल। नरेला विधानसभा के मोतीनगर में निवासरत लोग डर के साए में जी रहे हैं, कि ना जाने जिला प्रशासन का बुलड़ोजर कब आकर उनके आशियाने जो लगभग 40 वर्षों से बने हुए हैं उन्हें उजाड़ दे और वह खुले आसमान में आ जाएं।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार यहाँ के निवासियों को एक के बाद एक नोटिस जारी कर उन्हें भयभीत किया जा रहा है, परिवार में बुजर्ग महिला-पुरूष, उनके दुधमुँहे बच्चे भी हैं, जो प्रशासन की इस कार्यवाही से डरे और सहमें हुए भी हैं। मोतीनगर में छोटी-मोटी रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की दुकानें भी हैं जिनके माध्यम से वहां के लोग जैसे-तैसे अपना जीवन यापन करते हैं। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज मोतीनगर के अनेक रहवासियों के साथ अपने विस्थापन की समस्या को लेकर कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह से चर्चा कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से वादा भी किया था कि जो जहां निवास कर रहे हैं उन्हें वहीं बसाया जाएगा।फिर इनकी बस्ती को बिना व्यवस्थापन के क्यों हटाया जा रहा है, यह भी सोचनीय है कि यहां निवासरत परिवार बेघर हो जाएगे वे कहां जाएंगे। यहां के रहवासी प्रदेश सरकार के साथ हैं और सरकार को सहयोग भी देने को तैयार हैं, लेकिन उनकी मांग है कि मोतीनगर के रहवासियों को विस्थापन के पहले उन्हें उचित स्थान पर व्यवस्थापित (शिफ्ट) किया जाए। नई जगह पर सभी मूलभूत आवश्यकताएं और सुविधाएं भी हों। शुक्ला ने यह भी कहा कि क्या मोतीनगर बस्ती को इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि ये मुस्लिम बस्ती है? उन्होंने कहा कि अगर इस सम्बन्ध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जल्द ही वे मामा के घर के सामने सभी रहवासियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना देंगे और उनके द्वारा किया गया वादा उनको याद दिलाएंगे।
इस अवसर पर तारिक अली, अमित खटीक, मुजाहिद सिद्दीकी, शानू खान, ज़हीर कुरैशी, जाकिर कुरैशी, अलीम उद्दीन बिल्ले, मो राजिक, आशुतोष बिजोर, अनीस सलमानी, केशव मोरे, नीलोफर खान, नन्हे खान, खालिद कुरैशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button