ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत 23 को भोपाल आएंगे


सेवा निवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति मध्य प्रदेश के समन्वयक आर ए धारकर अध्यक्ष शशि भान भदौरिया ने बताया कि पूरे देश के ई पी एस 95 पेंशनर्स के लिए रुपये 7500+ डी ए तथा मेडिकल सुविधा आदि मांगो को लेकर संघर्ष करने वाले पेंशनर्स हितैषी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत 23-12-2025 को 11 बजे संस्कार पब्लिक स्कूल निर्मल नर्सरी संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) भोपाल आएंगे जहाँ पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही कमांडर राउत इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया से चर्चा करेंगे. अत: वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं आर ए धारकर शशिभान भदौरिया ने समस्त ई पी एस 95 पेंशनर्स साथियों एवं समस्त मीडिया से अनुरोध किया है कि दिनांक 23-12-2025 को 11 बजे कार्यक्रम स्थल संस्कार पब्लिक स्कूल निर्मल नर्सरी संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) भोपाल मे उपस्थित रहकर पेंशनर्स का मनोबल बढ़ाएं साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाएं.



