समाज के लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध – सुजीत कुमार शर्मा
भोपाल, भूमिहार ब्राह्मण समाज का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
भोपाल:भूमिहार ब्राह्मण समाज का वार्षिक सम्मेलन 9 मसाला रेस्तराँ परिसर में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर समाज के सदस्यगण सपरिवार सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया ।बेटियों को सशक्त करने का संकल्प लिया गया ।इस अवसर पर सर्वसम्मति से मिथिलेश राय को समाज के अध्यक्ष नियुक्त हुए ।मिथिलेश राय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को मजबूत और संगठित करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा ।परिचय सम्मेलन भी हुआ ।कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव पंकज ठाकुर ने किया । समाज के उपाध्यक्ष कुमार शर्मा ने कहा कि हम समाज के लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे कार्यक्रम से लोगों को एकजुट होने का मौका मिलता है। शर्मा ने समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश राय को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पी पी राय,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नीरज ठाकुर,विजय सिंह,विजय शंकर राय,उमाशंकर राय,सुमेश्वर राय,भरत राय,गुड्डू राय,डी डी पाठक,सीपीआर शर्मा,बृजेश शर्मा,महेंद्र राय,लालबाबू ठाकुर,सुजीत शर्मा,सिद्धार्थ राय,विकास राय,कमलेश पांडेय,डॉ नीशिथ सावर्ण आदि लोग उपस्थित रहे ।इस वर्ष समाज के दिवंगत हुए सदस्यों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई ।