अध्यात्ममध्य प्रदेश

श्री जगन्नाथ स्वामी जी रथ यात्रा का समापन

भोपाल 10 जुलाई. श्री जगदीश मंदिर कलोल पार्क Shyamala Hills मंदिर से भोपाल नगर में भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम खटलापुरा मंदिर जहांगीराबाद में हुआ जहां भगवान का पूजन अर्चन एवं भोग सायंकालीन आरती रात्रि विश्राम के पश्चात सोमवार दिनांक 8 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से रथ यात्रा श्री हनुमान मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी मैं दोपहर का पूजन आरती एवं भोग साधु संतों एवं भक्तों का भंडारा के बाद रथ यात्रा प्रोफेसर कॉलोनी से पॉलिटेक्निक होते हुए जगदीश स्वामी जी के मंदिर में सायंकाल पहुंची भगवान की आरती पूजन के बाद श्री जगन्नाथ स्वामी जी श्री बलभद्र जी श्री सुभद्रा जी को गर्भ ग्रह में स्थापित किया गया एवं ठाकुर जी का दिव्य पूजन अर्चन भोग एवं महा आरती रात्रि जागरण भजन कीर्तन हुआ दिनांक 9 जुलाई 2024 मंगलवार को भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का प्रातः कालीन पूजन अर्चन भोग एवं महा आरती,तथा भगवान श्री शंकर जी का पूजन अभिषेक के उपरांत साधु संत एवं भक्तों का भंडारा हुआ महामंडलेश्वर श्री महंत 1008 श्री जगदीश दास त्यागी जी महाराज के द्वारा साधु संतों एवं ब्राह्मणों को भेंट विदाई से स्वागत किया गया विगत 42 वर्ष से आयोजित श्री जगदीश स्वामी जी के रथ यात्रा का आज दिनांक 10 जुलाई 2024 बुधवार को श्री शीतल दास की बगिया भोपाल बड़े तालाब के किनारे स्थित सिद्ध धाम मेअखंड श्री रामचरितमानस, का,पाठ, एवं, हवन हुआ ,तथाउपस्थित संत महंत ब्राह्मण साधु एवं भक्तों का भंडारा भेंट विदाई के पश्चात रथ यात्रा का समापन हुआ इस अवसर पर पंडित गंगा प्रसाद आचार्य एवं पंडित राम मोहन शास्त्री भागवत कथा व्यास पंडित पुजारी किरण महाराज संत श्री चरण दास जी संत श्री गणेश दास जी संत श्री गणपत दास जी बुधनी मंडल एवं महंत श्री अनिल गिरी महंत श्री कैलाश दास पंडा बाबा पंडित श्री मोहन तिवारी जी एवं अनेक संत महंतों की उपस्थिति में बड़े तालाब के किनारे स्थित श्री शीतल दास बगिया पुनीत धाम में रथ यात्रा का समापन संपन्न हुआ पंडित गंगा प्रसाद आचार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button