मध्य प्रदेश जैन समाज का सम्मेलन सागर में 12 को
समाज के विभिन्न संगठनों की समीक्षा बैठक टी टी नगर जैन मंदिर में आयोजित
भोपाल।मध्य प्रदेश जैन समाज आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में 12 अक्टूबर को सागर में विशाल जन सम्मेलन करने जा रही है जिसमें शक्ल जैन समाज समरसता के साथ सामाजिक उत्थान के लिए कार्य योजना बनाई गई। इसके साथ ही शिक्षा उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों में समाज के साथ-साथ अपने प्रदेश और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्माण करने के अपने योगदान के बारे में विशेष चर्चा करेगी इसके लिए राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों से से अनेक समाजजन सागर पहुंचेंगे सम्मेलन के लिए संयोजक प्रमोद हिमांशु अध्यक्ष राकेश गोहिल है। इसके लिए पोस्टर का विमोचन मुख्य कार्यालय में हुआ विशाल सम्मेलन के लिए भोपाल में विशेष बैठक टी टी नगर जैन मंदिर में की गई अयोजन समिती के मिडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया बैठक का शुभारंभ भगवन महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ़ बैठक मे विभिन्न मंदिर समितियां के अध्यक्ष सोशल ग्रुप युवा मंडल दिव्य घोष परिवार फेडरेशन परिवार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।