मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में दिखा श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का संगम
*महाकाल की भस्म आरती में उमड़ी भीड़*
अशोका गार्डन स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में सावन सोमवार pr श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का संगम दिखा। बाबा महाकाल की भस्म आरती आकर्षण का केंद्र रही। इसमें भक्तो की भीड़ उमड़ी। भस्म आरती जब प्रारंभ हुई तो पूरा क्षेत्र ऐसे लग रहा था जैसे उज्जैन के महाकाल के मंदिर में आरती हो रही है। इसके पूर्व 12 ज्योतिर्लिंग का भक्तों ने पूजन v अभिषेक किया। भोलेनाथ के भक्तों ने सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों ने बाबा महाकाल की भस्म आरती की। हरदा स्थित दादाजी धाम के आचार्य श्री पंकज शर्मा के सानिध्य में उज्जैन से पधारे ब्राह्मणों द्वारा मृदंग एवं डमरू बजाकर बाबा महाकाल की भस्मआरती संपन्न कराई गई। भस्म आरती का मनमोहक दृश्य देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में भोपाल के संत अनीलानंद जी महाराज, मरघटिया महादेव मंदिर के महंत कन्हैया दास जी महाराज, उपस्थित रहे। सुबह से ही मंदिर में महिला श्रद्धालूओं ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करना शुरू कर दिया था। किया। सावन मास में बाबा भोलेनाथ का पूजन और अभिषेक निरंतर पंडित अनिल दुबे द्वारा करवाया जा रहा है। श्रावण मास की 19 तारीख तक निरंतर जारी रहेगा। सुबह 7 बजे से मां भवानी शिव हनुमान मंदिर, सुभाष कॉलोनी में बाबा भोलेनाथ का अभिषेक और होता है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील पंडित राकेश चतुर्वेदी, श्रीकांत अवस्थी, राम रतन बघेल, प्रेम नारायण कपूर धीरेंद्र सिंह चौहान दिलीप सिंह परिहार प्रेम रघुवंशी ओंकार साहू प्रेम गुरु राजीव गुलाटी विक्रम शर्मा रोहित शर्मा सकेत शर्मा हरि नामदेव पंकज कपूर ने की।