भोपाल अशोका गार्डन सेठी नगर में बिजली विभाग की अमानवीयता के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने लगाया जनता दरबार

शुक्ला ने पीड़ितों की शिकायत सुनी और उनके निराकरण हेतु उचित क़दम उठाने का आश्वासन दिया
भोपाल । अशोका गार्डन स्थित सेठी नगर में आज कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने बिजली विभाग की अमानवीयता और मनमानी के ख़िलाफ़ जनता दरबार लगाया और लोगो की समस्याओं को सुना। सेठी नगर की महिलाओं ने अपने अपने बढ़े हुए बिजली के बिल और फ़र्ज़ी चालान की कॉपी देकर शुक्ला से शिकायत की कि बिजली विभाग कैसे अपनी मनमानी करते हुए उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल और फ़र्ज़ी चालान बनाकर परेशान कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर ले लगते ही अचानक बढ़े हुए बिजली के बिल थमा दिए गए । साथ ही महिलाओं ने अशोक गार्डन बिजली कार्यालय में फ़ीडर इंचार्ज इरशाद ख़ान की शिकायत की कि यह आयदिन महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं । जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग में की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा है की अगर जल्द ही इन सभी शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया तो सभी पीड़ित परिवारों के साथ जल्द ही मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।
इस अवसर पर तारिक अली, रज़्ज़ाक़ ख़ान, अलीम उद्दीन, अमजद लाला, मो आमिर, निलोफर ख़ान, फ़ैज़ान ख़ान आदि मौजूद थे।