खबरमध्य प्रदेश

शादी और परीक्षाओं की वजह से मोती नगर में विस्थापन की कार्रवाई का कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने किया विरोध 

मोतीनगर के रहवासियों के साथ मनोज शुक्ला दुल्हन राहेला को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के कार्यालय पहुंचे

 

शादी और परीक्षाओं की वजह से मोती नगर में विस्थापन की कार्रवाई का कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने किया विरोध

मोतीनगर के रहवासियों के साथ मनोज शुक्ला दुल्हन राहेला को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के कार्यालय पहुंचे
भोपाल। जिला प्रशासन की कार्रवाई के पहले मोती नगर से कई मानवीय पहलू सामने आ रहे हैं यदि जिला प्रशासन मौजूद सैकड़ो परिवारों को मोहलत नहीं देता है तो उनके सामने आर्थिक संकट के अलावा नैतिक संकट भी खड़े हो रहे हैं किसी के घर में बेटी के हाथ पीले होने हैं जबकि कहीं शादी की तैयारी चल रही है इस स्थिति में भी कार्रवाई होती है तो कई बेटियों की शादी भी टालनी होगी। इन मामलों को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला परिवारों के साथ सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम से मिलने पहुंचे।
नरेला विधानसभा के मोतीनगर को प्रशासन द्वारा 4 फरवरी को तोड़ने के नोटिस दिए गए हैं, व बस्ती को तोड़ने की सरकार की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला बस्ती में रहने वाली दुल्हन राहेला को लेकर समस्त रहवासियों सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां पहुंचकर कलेक्टर से मोतीनगर को तोड़ने की तय समयसीमा को 2 माह और बढ़ाने का अनुरोध किया। शुक्ला ने कहा कि मोतीनगर में लगभग 550 ऐसे बच्चे हैं जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं सर पर हैं। ऐसे में उनको बस्ती से हटाने पर यह सब परीक्षाओं से वंचित हो जाएंगे। इसीलिए बोर्ड की परीक्षाओं तक इस विस्थापन को रोका जाए। उन्होंने 550 बच्चों की लिस्ट भी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम को सौंपी।
इस अवसर पर तारिक अली, मो आमिर, मुजाहिद सिद्दीकी, फैजान खान,अलीम उद्दीन बिल्ले, शानू खान, ज़हीर कुरैशी, जाकिर कुरैशी, नन्हे खान, खालिद कुरैशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button