खबरमध्य प्रदेशराजनीतिक

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने स्कूटी से बूथों पर पहुंच कर SIR में आ रही कठिनाइयों को दूर करने की समझाईश देकर किया बीएलओ का सम्मान

SIR में हो रही अनियमितताओं को देखते हुए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला उतरे मैदान में

भोपाल।मतदाता सूची के चल रहे एसआईआर में मतदाताओं और बीएलओ दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता जहां केवल बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला आज स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्र में बीएलओ के बीच स्कूटी से पहुंचे।
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला भोपाल के नरेला में स्कूटी से दर्जनों बूथ पर जाकर SIR में आ रहीं कठिनाइयों और परेशानियों को बीएलओ को दूर करने की समझाइश देकर और कार्य कर रहे बीएलओ जो महिला थीं उनको नारियल और पुरुष बीएलओ को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों का निरीक्षण किया। शुक्ला ने साथियों सहित स्कूटी लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया और जगह जगह जहाँ बीएलओ कार्य कर रहे हैं वहा जाकर बीएलओ और आम जानता को जागरूक किया, और अल्पसंख्यक समुदाय में जो SIR को लेकर डर का वातावरण है उसे दूर करने की समझाईश दी, साथ ही लोगों को SIR को लेकर जागरूक कर SIR की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और कहा की सरकार अल्पसंख्यक बस्तियों में अधिक से अधिक नाम काटने को प्रयासरत है इसीलिए आप सबकी जिम्मेदारी है की SIR के दौरान अपने सभी वैध प्रमाणों को उपलब्ध कराए और अपने नाम को वोटर लिस्ट से कटवाने से बचायें और बीएलओ को बिना किसी के दबाव के वैधानिक रूप से कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद महमूद अनवर गुड्डू, अमित खत्री, तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, अनस उर रहमान, अहमद ख़ान, मो आमिर, अलमास अली, अलीमुद्दीन, फ़ैज़ान ख़ान, संदीप सरवैया, अमजद लाला, क़ाज़ी आसिफ़, शानू ख़ान, फ़हीम बख़्श एवं अनूप पांडे आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button