मध्य प्रदेशराजनीतिक
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अशोका गार्डन के चल समारोह में और विभिन्न भंडारों में लव जिहाद के ख़िलाफ़ पोस्टर लेकर निकले
लव जिहाद के ख़िलाफ़ अनूठा प्रदर्शन

भोपाल।आज एकादशी के अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला भोपाल के नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन के चल समारोह और विभिन्न भंडारों में पोस्टर लेकर निकले जिसपर लिखा था है बहन तू दुर्गा बन, काली बन या झाँसी की रानी बन पर कभी लव जिहाद की शिकार मत बन । यह पोस्टर लेकर विभिन्न झांकियों और भंडारों में लेकर पहुँचे और लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं और बहनो को जाग्रत किया । लव जिहाद के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने माताओं बहनो को जाग्रत करने के उद्देश्य से यह लिखा हुआ पोस्टर लेकर अनूठा अभियान चलाया ।