कांग्रेसजनों ने मनाई इंदिरा जी की जयंती, सम्यक अभियान द्वारा चलें राम राज्य की ओर का लिया गया संकल्प
पवन खेड़ा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

भोपाल, राजधानी स्थित रविंद्र भवन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की जयंती 19 नवंबर को मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे। इस अवसर पर सम्यक अभियान के माध्यम से लोगों को जागृत कर रहे भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि 1960 और 70 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश में कोल माइंस सहित कई संस्थाओं को सरकारी किया और बैंकों को राष्ट्रीयकरण किया जिससे देश में लोगों को काफी संख्या में रोजगार मिले। इंदिरा जी ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को जवाब दिया और पाकिस्तान के दो टुकड़ों करा दिए। भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार चंद उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को थोड़े पैसे दे रही है। हम उनके बेटे और पति को रोजगार देगी। विंध्य से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरजेश पांडेय और युवा नेता धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने भास्कर राव रोकड़े का समर्थन करते हुए कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।



