कांग्रेस ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सौंपा ज्ञापन

कोलार सिक्स लेन सड़क परियोजना में हुये गुणवत्ताहीन कार्यों की उच्च स्तरीय जांच, बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच एवं परियोजना कार्य का बचा हुआ भुगतान न किये जाने की मांग की
भोपाल, 27 मई ।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल की कोलार स्थित सिक्स लेन सड़क परियोजना में हुए गुणवत्ताहीन कार्यों की अन्य एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराकर ठेकेदार बंसल कंस्ट्रक्षन कंपनी तथा अन्य दोषियों पर सख्त कार्रवाई सहित परियोजना कार्य के लिए किये भुगतान का बचा हुआ भुगतान रोकने की मांग को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेष सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
श्री सिंह ने लोक निर्माण मंत्री को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुये बताया कि भोपाल स्थित कोलार क्षेत्र में निर्मित सिक्स लेन सड़क परियोजना में भारी स्तर पर अनियमितताएं, भ्रष्टाचार एवं निर्माण में लापरवाही के अनेक गंभीर तथ्य उजागर हो रहे हैं। प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए निम्न बिंदुओं पर विषेष ध्यान देकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही आवश्यक है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह ज्ञापन में बताया कि:-
1. अनावश्यक बजट वृद्धि:-
इस परियोजना का प्रारंभिक स्वीकृत बजट लगभग 220 करोड़ रूपये था, जिसे बढ़ाकर 300 करोड़ रूपये कर दिया गया। यह वृद्धि किस आधार पर की गई? क्या इस वृद्धि के पीछे कोई तकनीकी/प्रशासनिक रिपोर्ट है? इस बजट वृद्धि की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
2. निर्धारित कार्य अवधि का उल्लंघन:-
इस सड़क का निर्माण कार्य 11 माह में पूर्ण होना था, जबकि अब तक 2.5 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। इसके बावजूद निर्माण अधूरा या खराब स्थिति में है। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित ठेकेदार एवं एजेंसियों पर आर्थिक दंड क्यों नहीं लगाया गया? जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा गया था कि कार्य समय सीमा पर पूर्ण न होने पर एक लाख रूपया प्रतिदिन अर्थदंड़ लगाया जायेगा।
3. गुणवत्ता में भारी गिरावट:-
आधिकारिक उद्घाटन से पूर्व ही कई स्थानों पर सड़कें एवं पुल बड़े-बड़े गड्डों के साथ उखड़ने भी लगी है। यह निर्माण कार्य की निम्न गुणवत्ता और भ्रष्टाचार का स्पष्ट संकेत है। विशेषतः सीमेंटेड सड़क निर्माण का उद्देश्य दीर्घकालीन स्थायित्व था, जो स्पष्टतः विफल रहा।
4. निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटनाएं और मौतें:-
निर्माण कार्य के दौरान कई दुर्घटनाएं एवं जनहानि की घटनाएं सामने आईं, जिनमें ठेकेदार एवं संबंधित कंपनी की लापरवाही प्रमुख रही। इसके बावजूद किसी प्रकार की आपराधिक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
5. भुगतान पर रोक और जांच की मांग:-
इस परियोजना के ठेकेदार बंसल ग्रुप, कार्य निगरानी करने वाले प्रमुख अधिकारी अवनीद्र सिंह एवं निरीक्षण एजेंसी की भूमिका अत्यंत संदेहास्पद है। इन सभी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
श्री सिंह ने अपने ज्ञापन के माध्यम से लोक निर्माण मंत्री से मांग की है कि संपूर्ण परियोेजना की अन्य विभाग एवं एजेंसी द्वारा निष्पक्ष जांच करवाई जाए। दोषी ठेकेदार, अधिकारी एवं संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक व दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जब तक जांच पूरी न हो, इनका भुगतान तत्काल प्रभाव से रोका जाए। परियोजना की लागत वृद्धि और गुणवत्ता से जुड़ी समस्त अनुमतियों की जांच कराकर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल सहित कांग्रेस नेतागण जितेन्द्र मिश्रा, संतोष सिंह परिहार, रामराज तिवारी, प्रशांत गुयदेव, राजहंस सिंह, पी.के. सक्सेना, जगमोहन बावरा, अर्जुन बाली, देवभान सिंह भदौरिया, राहुल बबेले, साबर खान, राजा खान, विश्वास गिरी, जयपाल ठाकुर, प्रदीप विश्वकर्मा, गिरीश वर्मा, अरविंद चौहान, कल्याण सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।