मध्य प्रदेश

कांग्रेस चलाएगी चिपको आंदोलन, मंत्री और विधायकों के बंगले से गुपचुप पेड़ काटने का आरोप

राजधानी भोपाल में मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने के लिए पेड़ काटने के बन रहे प्रस्ताव पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पेड़ों को बचाने के लिए जो बयान दिया गया है, वह पूरी तरह हास्यास्पद है। उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारी जो अपने सरकारी निवास के लिए आवाज उठा रहे हैं, पेड़ों को काटने का सरकार ऐसा कोई काम नहीं कर रही है यह एक अफवाह है।

शर्मा ने कहा कि गुपचुप तरीके से चोरी छुपे जमीनों के मामले में जो ड्रॉप तैयार कराया जा रहा है, नगरीय प्रशासन मंत्री इस अफवाह को क्यों नहीं खत्म करते हैं। यदि पेड़ काटने की अफवाह है तो जो ड्रॉप तैयार किया जा रहा है, वह आम जनता के सामने सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है। शर्मा ने कहा, क्षेत्र का नागरिक होने के नाते बताना चाहता हूं कि कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 एकड़ जमीन में 4,000 पेड़ों को आज तक शिफ्ट क्यों नहीं किया गया? क्या कारण है कि आज एक भी पेड़ भोपाल में जिंदा नहीं हैं। भाजपा सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते गंगा-जमुनी तहजीब के इस भोपाल शहर की खूबसूरती प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण को बर्बाद करने पर आमादा है।

शर्मा ने नगरीय प्रशासन मंत्री से सवाल किया है कि यदि पेड़ों को बचाने के लिए आपकी मंशा साफ तो गुपचुप तरीके से ड्रॉप तैयार न करें, अगर आप ऐसा करेंगे तो जनता इसका विरोध करने के लिए तैयार है। पेड़ हमारी धड़कन है, जो हमे ऑक्सीजन देते हैं, प्रकृति और सुंदरता के साथ खिलवाड़ न करें।शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से आपने इंदौर को कंक्रीट का जंगल बना दिया है, भोपाल को हम कंक्रीट का जंगल नहीं बनने देंगे। यदि पेड़ों की कटाई को नहीं रोका गया तो हम चिपको आन्दोलन चलाएंगे, पैदल मार्च करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले का व्यापक पैमाने पर घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button