खबरमध्य प्रदेश

108 कुंडी गायत्री महायज्ञ के लिए संपर्क अभियान को मिली गति

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ औबेदुल्लागंज के तत्वाधान में और प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा और भोपाल शक्तिपीठ के सहयोग से आगामी जनवरी 13 जनवरी से 16 जनवरी 2025 को संपन्न होने वाले 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ मंडीदीप में
अखंड ज्योति संस्थान, तपोभूमि मथुरा के वरिष्ठ प्रतिनिधि आदरणीय ईश्वर शरण पांडे जी का मिला मार्गदर्शन उन्होंने मंडीदीप में होने वाले 108 कुंडी यज्ञ में गुरुदेव द्वारा लिखित साहित्य को ब्रह्मभोज प्रसाद रूप में उपलब्ध करने और यज्ञ में आने वाले प्रत्येक अतिथियों, परिजनों को साहित्य मिल सके ऐसी व्यवस्था बनाने। ओर मथुरा में चल रहे तपोभूमि में गायत्री मंदिर एवं संस्थान के पुनर्निर्माण की जानकारी दी और उसमें सहयोग की अपेक्षा की।

इसी क्रम में उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ भोपाल विदिशा एवं मंडीदीप पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की गोष्ठी की सायंकालीन बेला में मंडीदीप के पिंक सिटी गार्डन में दीप यज्ञ के माध्यम से उपस्थित जनों को गुरुदेव की तपस्थली तपोभूमि का संदेश दिया।
प्रचार प्रसार को गायत्री परिवार भोपाल की महिला मंडल की शाखाएं और भाइयों के द्वारा विशेष सहयोग देकर मंडीदीप और भोपाल के आसपास के 108 गांव को संपर्क अभियान से जोड़ा गया है।

इस अभियान के माध्यम से गायत्री परिवार इन गांव में प्रयाज (यज्ञ के पूर्व), याज (यज्ञ के समय) और अनुयाज (यज्ञ के बाद) की गतिविधियां आगे भी गायत्री परिवार की रचनात्मक गतिविधियों कुरीति उन्मूलन जैसे व्यसन मुक्ति, शिक्षा, नारी जागरण,स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण युक्त समाज निर्माण के कार्यक्रम एवं जन जागरण करता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन आदरणीय श्री आर पी हजारे जी उप समन्वयक जोन भोपाल किया और दीप यज्ञ की संपन्न कराया। और सभी को 108कुंडिया यज्ञ के लिए संदेश दिया और सभी को यज्ञ की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। दीप यज्ञ में बरखेड़ा से आदरणीय श्री शिवनारायण जी राजपूत जी गजानंद जी पतिराम आजाद जी शक्ति पीठ भोपाल से श्री रमेश नागर जी ओ पी विश्वकर्मा जी महिला मंडल की प्रमुख मधु श्रीवास्तव जी की गरिमामय उपस्थिति रही। ओब्दुलगंज से मुख्य ट्रस्टी श्री अरविंद विजयवर्गीय जी और पूरी टीम ,इंड्स टाऊन चेतना केंद्र के सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button