सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 6 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस का उद्घाटन करेंगे

भोपाल 4 जुलाई. एपेक्स बैंक के समन्वय भवन में ६ जुलाई २०२४ को प्रांत ९ बजे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस का उद्घाटन सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे, अध्यक्षता करेंगी प्रमुख सचिव सहकारिता श्रीमती दीपाली रस्तोगी एवम श्री मनोज कुमार सरियाम, पंजीयक, सहकारी संस्थाएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।मध्यप्रदेश के ३८ जिला सहकारी बैंकों में आई बी पी एस के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस दिनांक ६ जुलाई २०२४ को एपेक्स बैंक के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में नवीन चयनित किए गए समिति प्रबंधकों को सहकारिता एवम बैंकिंग के नवीन परिदृश्य के संबंध में विशेषज्ञ वक्ताओं के द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया जावेगा। इस अवसर पर नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ६ संस्थाओं को सम्मानित भी किया जा । यह जानकारी एपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज कुमार गुप्ता ने दी ।