मध्य प्रदेश
गोपाष्टमी पर हुई गो पूजन


भोपाल| भोपाल संभाग में मॉडल गौशाला का खिताब प्राप्त बृजमोहन रामकली गौ-संरक्षण केंद्र में आज गौपाष्टमी के पर्व पर गौपूजन किया गया| केंद्र के अध्यक्ष प्रहलाद दास मंगल एवं सचिव प्रमोद नेमा ने यहां मौजूद गायों को गुड़ ,दाना एवं चापड़ से बनी सानी खिलाकर पूजन कर सभी गौ माताओं की आरती उतारी| इस अवसर पर श्याम अग्रवाल, सुरेश नाथ, रामबाबू शर्मा, शुभम सोनी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे|

