मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाते हुए लायंस क्लब ब्यावरा ने अपने स्वास्थ्य शिविर के द्वारा राज्य मंत्री नारायण सिंह जी पवार की उपस्थिति में 3150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

लायंस क्लब ब्यावरा ने गुरुवार को वल्लभा परिसर में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर चिरायु मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की मदद से आयोजन किया। इस शिविर में कई रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया और आवश्यक दवाइयां वितरित कीं।

मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने लायंस क्लब के इस सामाजिक कार्य की दिल से सराहना की।
शिविर में 250 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, छाती एवं श्वास रोग, नाक-कान-गला रोग, कैंसर, डायबिटीज और फेफड़ों की कार्य क्षमता जांच के विशेषज्ञ शामिल थे। आधुनिक उपकरणों की सहायता से डिजिटल एक्सरे, सोनोग्राफी, ईको, ईसीजी, ब्लड शुगर टेस्ट और फेफड़ा परीक्षण जैसी अनेक जांचें निःशुल्क की गईं।
इस शिविर में कुल 3150 मरीजों का पंजीयन हुआ। जांच के बाद लगभग 300 मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाए गए, जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता थी। इनमें से 70 मरीजों को गुरुवार को ही ऑपरेशन के लिए भोपाल रवाना किया गया। शेष मरीजों को शुक्रवार को भेजा जाएगा। विशेष बात यह है कि इन मरीजों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, जांच, दवाइयां और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

शिविर स्थल पर सभी पंजीकृत मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। जिन मरीजों को आगे इलाज की आवश्यकता थी, उनके लिए लायंस क्लब ने विशेष प्रबंध किए हैं। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उन लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है जो महंगी चिकित्सा का खर्च वहन नहीं कर सकते।
शिविर में शासन और प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहा। निर्विन्ध्या कॉलेज के विद्यार्थी, एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स के साथ सखी क्लब ब्यावरा के सदस्यों ने भी शिविर में सेवाएं दी। लायंस क्लब के राजगढ़ जिले के विभिन्न क्लब के सदस्य और भोपाल से भी लायंस क्लब के विभिन्न सदस्यों ने इस शिविर में पधार कर हमें गौरवान्वित किया।

शिविर में कैप्टन टीएमटी सरिया और पंकज प्लास्टो ब्यावरा का भी विशेष सहयोग रहा। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों और उनके परिजनों की उपस्थिति ने इस पहल को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया। लायंस क्लब ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button