क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने की स्मार्ट सिटी चीफ से मुलाकात

भोपाल स्मार्ट सिटी पर हुई अहम बैठक, कमाल का भोपाल’ अभियान की सराहना, जल्द होगा ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन
भोपाल ,02 सितंबर । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बेहतर, आधुनिक और सस्टेनेबल विकास को लेकर मंगलवार को सीईओ अंजू अरुण कुमार और क्रेडाई के अध्यक्ष मनोज मीक के बीच अहम बैठक हुई। इसमें स्मार्ट सिटी की संपत्तियों को निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने और व्यवहारिक विकास के नए आयामों पर चर्चा की गई। बैठक में ‘कमाल का भोपाल’ अभियान की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सीईओ अंजू अरुण कुमार ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह राजधानी क्षेत्र की पहचान को नया आयाम दे सकती है। अभियान के संस्थापक मनोज मीक ने उन्हें भोपाल की विशिष्टताओं पर आधारित पुस्तकें भेंट कीं। बैठक में तय हुआ कि इसी माह विषय विशेषज्ञों, इंडस्ट्री एसोसिएशन और शहर के बुद्धिजीवियों के साथ एक ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इसमें प्राप्त सुझावों को योजना बना रही एजेंसियों तक पहुँचाया जाएगा ताकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को विशेषज्ञों तथा नागरिक राय के आधार पर और सशक्त बनाया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ टाउन प्लानर वी.पी. कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रहे।क्रेडाई की बैठकों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। बुधवार को प्रतिनिधि मंडल एसीएस नगरीय विकास संजय दुबे से मुलाकात करेगा। गुरुवार दोपहर मेम्बर टेक्निकल, रेरा एसएस राजपूत से चर्चा होगी तथा शाम को कमिश्नर नगरीय प्रशासन संकेत भोंडवे से भेंट निर्धारित है।