खबर
क्रिकेटर रिंकू की बहन नेहा ने मांगी माफी, पीएम मोदी के हनुमान जी को पतंग बनाकर उड़ाने पर कसा तंज

रिंकू सिंह ने थार में बैठे देवताओं का एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद करणी सेना ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना सासनी गेट में तहरीर दी थी।
20 जनवरी को नेहा सिंह ने फेसबुक अकाउंट पर रिंकू के समर्थन में पोस्ट किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। पोस्ट में लिखा है “रिंकू भैया और मेरे से भी कोई गलती हो गई। मैं माफी मांगती हूं। इस तस्वीर को लेकर करणी सेना ने रिंकू भैया के खिलाफ तहरीर दी है। अभी कुछ पहले मोदी जी ने हनुमान जी को पतंग बनाकर उड़ाया था, तब एक बोल नहीं निकली इनके मुंह से, क्योंकि अंधभक्त हैं ना”।उधर, पोस्ट किया गया देवताओं का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वीडियो डिलीट कर दिया गया है। एसपी सिंह मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि करणी सेना की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने बताया कि उनके भाई के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी।




