मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर रविवार को बाजार में फलों की दुकान सज-धज कर तैयार हो गया. शहर को गांधी चौक, थाना रोड, हटिया रोड, स्टेशन रोड, एसआर डालमिया रोड, भगत सिंह चौक समेत अन्य जगहों पर फलों की दुकानों में फलों की खरीदारी की. बाजार में केला 400-500 रुपये कांदी, सेब 100-150 रुपये प्रतिकिलो, संतरा 70- 120 प्रति किलो, अनार 150 से 200 प्रति किलो, पानी फल 100 रुपये प्रतिकिलो, शरिफा 150 से 200 रुपये प्रतिकिलो, नारियल 30 से 50 रुपये प्रति पीस, मूली 70 रुपये किलो, कच्चा हल्दी 50 रुपये प्रतिकिलो, डाब नींबू 50 रुपये पीस, ईख 30 से 40 रुपये पीस, अमरूद 50 से 100 रुपये प्रतिकिलो बाजार में बिक्री हो रही है. श्रद्धालुओं ने पर्व की तैयारी को लेकर जमकर फलों व पूजन सामग्री की खरीदारी की. वहीं, बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही.
मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर रविवार को बाजार में फलों की दुकान सज-धज कर तैयार हो गया. शहर को गांधी चौक, थाना रोड, हटिया रोड, स्टेशन रोड, एसआर डालमिया रोड, भगत सिंह चौक समेत अन्य जगहों पर फलों की दुकानों में फलों की खरीदारी की. बाजार में केला 400-500 रुपये कांदी, सेब 100-150 रुपये प्रतिकिलो, संतरा 70- 120 प्रति किलो, अनार 150 से 200 प्रति किलो, पानी फल 100 रुपये प्रतिकिलो, शरिफा 150 से 200 रुपये प्रतिकिलो, नारियल 30 से 50 रुपये प्रति पीस, मूली 70 रुपये किलो, कच्चा हल्दी 50 रुपये प्रतिकिलो, डाब नींबू 50 रुपये पीस, ईख 30 से 40 रुपये पीस, अमरूद 50 से 100 रुपये प्रतिकिलो बाजार में बिक्री हो रही है. श्रद्धालुओं ने पर्व की तैयारी को लेकर जमकर फलों व पूजन सामग्री की खरीदारी की. वहीं, बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही.


