सीएसके ने लखनऊ को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। यह उनकी सात मैचों में दूसरी जीत है। वहीं, लखनऊ को इस सत्र की तीसरी शिकस्त मिली। सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने एमएस धोनी और शिवम दुबे की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।
डेब्यू में चमके शेख रशीद
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को शेख रशीद और रचिन रवींद्र ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई, जिसे आवेश खान ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले शेख रशीद को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्करम ने रचिन रवींद्र को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए।