उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां
गढ़वाली समाज ट्रस्ट भोपाल का 54 वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया

भोपाल, राजधानी स्थित गढ़वाली समाज मंदिर में गढ़वाली समाज भोपाल का 54 वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 फरवरी को मनाया गया। गढ़वाली समाज ट्रस्ट भोपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। 54 वें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने गढ़वाली समाज मंदिर में सुबह से ही पूजा, हवन और भजन कीर्तन तथा अन्य अनुष्ठान किए गए। गढ़वाली समाज टेस्ट भोपाल के अध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना 1971 में हुई थी और यहां पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 10 फरवरी 1997 में हुई । तब से लगातार प्राण प्रतिष्ठा समारोह वर्षगांठ के रूप में हर वर्ष मनाया जा रहा है। आज कार्यक्रम में भोपाल दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी पार्षद मृदुला सचान सहित भोपाल में निवास कर रहे उत्तराखंड के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विजय सिंह नेगी ने आगे बताया कि उत्तराखंड के रीति रिवाज और संस्कृति को जीवित बनाए रखने के लिए हम इस तरह के कार्यक्रम हर साल आयोजित करते हैं ।खास तौर पर युवाओं और बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह है। उन्हें अपने राज्य की कला संस्कृति और रीति रिवाज को जानने और समझने का मौका मिल रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों हेमा नेगी करासी,सौरभ कठारे और सुभाष पांडेय ने मन मोहक प्रस्तुतियां देकर राज्य की कला संस्कृति और समृद्धि का बखान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों में उत्साह का संचार किया।
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
विजय सिंह नेगी ने बताया कि शासकीय सेवाओं और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तराखंड के लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले लोगों में आई ए एस, आई पी एस अधिकारी और समाज के लोग शामिल हैं। इस अवसर पर आई पी एस साची इटियाल, फाइनेंस में पदस्थ तन्वी और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।