एम.पी. ट्रांसको में साइबर क्विज का सफल आयोजन: भोपाल के कनिष्ठ अभियंता प्रीतम भापकर


भोपाल। साइबर जागृत भारत अभियान के तहत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत ‘‘ऑनलाइन साइबर क्विज‘ आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के एम.पी. ट्रांसको कार्मिकों ने हिस्सा लिया। यह क्विज कंपनी के सोशल मीडिया समूहों में साझा की गई “साइबर अपराध से बचाव हेतु मार्गदर्शिका” पर आधारित था। एम.पी. ट्रांसको के इस अभियान की सफलता इसी से स्पष्ट होती है कि एम.पी. ट्रांसको के प्रदेश में स्थित दूरस्त ट्रांसमिशन लाइन मुख्यालयों एवं सबस्टेशनों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस क्विज के संयोजक डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के प्रदेश भर में एम.पी. ट्रांसको के विभिन्न कार्यालयों के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक क्विज में सहभागिता की। इसका उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें डिजिटल माध्यमों पर सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
–
—भोपाल के प्रीतम भापकर रहे तृतीय:–
इस आनलाइन क्विज में 132 के.व्ही. सबस्टेशन चंबल (भोपाल) के कनिष्ठ अभियंता प्रीतम भापकर राज्य स्तरीय इस क्विज में तृतीय स्थान पर रहे। जबलपुर की कार्यपालन अभियंता सुश्री अंजु नीखरे प्रथम स्थान पर रहीं, उन्होंने न्यूनतम समय में सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया। इसके अलावा 132 के.व्ही. सबस्टेशन पंधाना (खंडवा) के कनिष्ठ अभियंता सागर महाजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक ने साइबर क्विज के विजेताओं को इस सफलता पर बधाई दी है।
सादर प्रकाशनार्थ
शशिकांत ओझा
जनसंपर्क अधिकारी
म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कंपनी
ऊर्जा विभाग, म.प्र. शासन



