दैवज्ञ ज्योतिष विद्वानों ने ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से उठाया जनकल्याण का वीणा
भोपाल। दैवज्ञ ज्योतिष विद्वानों ने ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से उठाया जनकल्याण का बिड़ा जिसको लेकर समय-समय पर राजधानी भोपाल एवं आसपास के क्षेत्र में ज्योतिष विद्वानों द्वारा ज्योतिष संगोष्ठी ज्योतिष शिविर ज्योतिष कार्यशाला, आदि के आयोजन के माध्यम से ग्रह पीडा निवारण आदि उपाय एवं जन्म कुंडली हस्तरेखा प्रश्न ज्योतिष अंक ज्योतिष, आदि निशुल्क सेवा करते, हुऐ,जन समस्या निवारण, एवं विभिन्न उपायोँ,से, जन कल्याण हेतु उपरोक्त ज्योतिष परामर्श का कार्य सतत किया जा रहा है, इसी क्रम में मिसरोद रोड सलैया श्री दुर्गा मंदिर में ज्योतिष कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें अनेक क्षेत्रीय, निवासी लोगों की जन्म कुंडली हस्तरेखा आदि का अवलोकन कर ग्रह पीडा निवारण का परामर्श दिया गया इस अवसर पर पंडित श्री रामकृपाल उपाध्याय जी पंडित गंगा प्रसाद आचार्य श्री मधुकर श्रीवास्तव वास्तुविद, श्री रजनी नंदा,जी, डॉक्टर शैलजा,जी, एवं पूजा दुबे सहित जाने माने ज्योतिष विज्ञान,के, विद्वान हस्तरेखा विशेषज्ञ, आदि उपस्थित रहे एवं ज्योतिष के प्रचार प्रसार पर विचार मंथन भी, किया गया।