दामोदर को डबल खिताब, मोहन और प्रदीप भी जीते
रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस 2024
भोपाल। इंटरनेशनल कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस में डबल खिताब जीते। उन्होंंने सिंगल खिताब जीतने के बाद मोहन द्विवेदी को साथ लेकर डबल्स का भी खिताब अपने नाम किया। प्रदीप ओपन कैटेगरी में चैम्पियन बने हैं। प्रदीप-रोशन की जोड़ी डबल्स में चैम्पियन बनी है। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस दो दिनी टूर्नामेंट में शहर के 60 से ज्यादा मीडिया से जुड़े खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण रिलायंस के डीजीएम अनुपम जैन, भोपाल स्पाइन रिसर्च सोसायटी के प्रेसिडेंट डा. वीरेंद्र कुमार वर्मा और मृगेंद्र सिंह ने किया। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान वाला अगला इवेंट इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, 5 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा।
यह रहे विजेता और उपविजेता
ओपन कैटेगरी
सिंगल्स विजेता: प्रदीप
उपविजेता: पंकज जैन
डबल्स विजेता: प्रदीप- रोशनलाल
उपविजेता: मोहन द्विवेदी- रामकृष्ण यदुवंशी
स्पोर्ट्स ग्रुप
सिंगल विजेता: दामोदर प्रसाद आर्य
उपविजेता: रामकृष्ण यदुवंशी
डबल्स: विजेता दामोदर प्रसाद आर्य- मोहन द्विवेदी
उपविजेता- कृष्णकांत गंगवार- प्रभात शुक्ला।