सांस्कृतिक सिंधी गरबा की ग्राउंड प्रैक्टिस में गरबा के साथ हुआ डांडिया रास
एक साथ, एक ताल पर साथ थिरक उठे हज़ारो कदम, कल से होगा सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का शुभारंभ

सांस्कृतिक सिंधी गरबा की ग्राउंड प्रैक्टिस में 1500 लोगों ने किया गरबा
भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा पिछले 25 दिन से चल रहे गरबा प्रशिक्षण की फ़ाइनल रियर्सल गुरुवार को सुंदरवन गार्डन में संपन्न हुई। सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव की ग्राउंड रिहर्सल में पार्टिस्पेट्स पूरे जोश व उत्साह में गरबा व डांडिया करते हुए नज़र आये, जैसे जैसे म्यूजिक ध्वनि तेज होती गई वैसे वैसे प्रैक्टिस में तेज़ी आती गई, गरबा के बाद डांडिया के साथ इस सांस्कृतिक गरबे की प्रैक्टिस खत्म हुई।सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि गुरुवार को सुंदरवन गार्डन में इस एक दिवसीय ग्राउंड प्रैक्टिस का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी पार्टिस्पेट्स ने इस पल को खूब इंजॉय किया, शुक्रवार को शाम सात बजे से इस सांस्कृतिक सिंधी गरबे का 4 दिवसीय मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें फूड स्टॉल, बच्चों के लिए झूले एवं यंगसटर्स के टेस्ट को ध्यान में रखते हुये पिज़्ज़ा, सैंडविच, मोमोस के स्टॉल भी शामिल किए गये है। साथ ही इस गरबे में स्टेज की लाईट और डेकोरेशन भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी।सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 2025 के संयोजक अर्जुन दस सह संयोजक हरीश मेघानी, मीना भागचंदानी के साथ अशोक माता, राम आसूदानी,हरीश विधानी, दीपू सत्तानी, कपिल भाटिया, सुनील मंगवानी, सीमा सबनानी, वंदना दुलानी, सरिता डलवानी,भावना जगवानी,सिया असुदानी,पूजा भाटिया और साथ ही समिति के वरिष्ठ सदस्य भी एकत्रित हुए।