खबरखेलमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश भोपाल के दानिश खान का इंटरनेशन यूथ कॉनक्लेव सिक्किम के लिए चयन

भोपाल के हमीदिया महाविद्यालय उर्दू विषय के शोधार्थी दानिश खान का चयन इंटरनेशनल यूथ कॉनक्लेव 2025 के लिए हुआ है जो साउथ सिक्किम के यांगांग शहर में 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है इसका आयोजन (वाय.टी.डी.सी.) यांगांग टूरिज्म डेवलपमेंट सिक्किम द्वारा किया जा रहा है जिसमें भारत के 20 राज्य सहभागिता करेंगे साथ ही यूनियन टेरिटोरिस इंटरनेशनल डेलीगेट्स भी हिस्सा लेंगे दानिश खान एन एस एस के स्टेट अवॉर्डी हैं जो करी वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं दानिश खान को विश्वविद्यालय और महाविद्यालय ने शुभकामनाएं दी ।