Leave a Reply
बिहार का रहने वाला था विनित
पुलिस के अनुसार विनीत मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले थे। उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
वारदात के दौरान बज रहा था तेज संगीत
पुलिस पूछताछ में मौजूद युवकों ने बताया कि पार्टी के दौरान विनीत कब कमरे से निकलते हुए बालकनी में जा पहुंचे, किसी को कुछ पता ही नहीं चला। पार्टी के दौरान तेज आवाज में संगीत व शराब का सेवन करने की बात भी सामने आई है। हालांकि गिरने वाले युवक ने शराब का सेवन किया था या नहीं इसका पता पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा।
पुलिस का बयान
मृतक के परिजन के बिहार से आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला फ्लैट से गिरने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।