ग्वालियर।जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया है कि आज सुबह लगभग सबा 6 बजे जेएएच के ट्रामा सेंटर के आइसीयू के एयरकंडीशनर में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था । साथ ही आइसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती अति गंभीर 10 मरीजों सहित ट्रामा सेंटर के सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल कर कैजुअल्टी वार्ड में इलाज शुरू कर दिया गया था।
अति गंभीर 60 वर्षीय मरीज खालिद खान की मृत्यु का कोई संबंध अग्नि दुर्घटना से नहीं है। डॉ धाकड़ ने बताया कि यह अति गंभीर मरीज शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर तीन दिन पहले जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती हुआ था । उसकी ब्रेन सर्जरी भी कर दी गई थी लेकिन उसकी कोई रिकवरी नहीं हुई थी।
मरीज की मृत्यु अति गंभीर होने की वजह से हुई है। पहले से ही लगभग ब्रेन डेड अवस्था में अति गंभीर मरीज खालिद खान को भी सुबह लगभग सबा 6 बजे जब ट्रामा सेंटर में अग्नि दुर्घटना हुई तब वेंटिलेटर सहित सुरक्षित निकाल लिया गया और उसका इलाज निरंतर जारी रहा। ब्रेन की अति गंभीर चोट की वजह से लगभग 10 बजे उसकी मृत्यु हुई है। इसलिए अग्नि दुर्घटना से खालिद की मृत्यु का कोई संबंध नहीं है।