शादी का मौसम हो और मेंहदी की बात न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. दुल्हन के सोलह श्रृंगार में मेंहदी का अपना ही खास स्थान होता है. चाहे सगाई हो, हल्दी, या शादी का दिन – हर मौके पर हाथों में सजी खूबसूरत मेंहदी दुल्हन की सुंदरता को और बढ़ा देती है.
आजकल लड़कियां पारंपरिक और मॉडर्न दोनों स्टाइल के मेंहदी डिजाइन ट्राय करना पसंद करती हैं. अगर आपकी शादी या किसी खास की सगाई होने वाली है, तो यहां दिए गए 5 लेटेस्ट ब्राइडल मेंहदी डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे. ये मेंहदी डिजाइन आप अपने मेहंदी आर्टिस्ट को भी सजेस्ट कर सकते है.
Bridal Mehndi Ideas 2025: शादी से पहले कर लें ये खूबसूरत डिजाइन फाइनल, दिखेंगी परफेक्ट ब्राइड
अगर आपको ज्यादा भारी डिजाइन नहीं पसंद तो सिंपल ब्राइडल मेंहदी आपके लिए परफेक्ट है. इसमें फ्लोरल पैटर्न, बेल डिजाइन और छोटे-छोटे मोटिफ्स बनाए जाते हैं जो हाथों को सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देते हैं. सगाई या हल्दी के फंक्शन के लिए ये डिजाइन बेस्ट है.
.
Center bridal mehndi designs for wedding
यह डिजाइन उन दुल्हनों के लिए है जो मिनिमल लेकिन यूनिक लुक चाहती हैं. इसमें हथेली के बीच में बड़ा सा मंडला या लोटस पैटर्न बनाया जाता है और उसके चारों ओर छोटे डिटेल्स जोड़े जाते हैं. ये डिजाइन फोटो में बेहद सुंदर लगता है और हर आउटफिट के साथ मैच करता है.
ट्रेंडी और क्लासी लुक चाहने वाली दुल्हनों के बीच एस्थेटिक डिजाइन्स बहुत पॉपुलर हैं. इसमें लाइन वर्क, सर्कल और लीफ पैटर्न को बहुत अलग तरीके से बनाया जाता है. यह डिजाइन सगाई या रिसेप्शन जैसी मॉडर्न इवेंट्स के लिए परफेक्ट है.
Wedding mehndi design for bride
शादी वाले दिन के लिए यह डिजाइन सबसे ज़्यादा रिच और फुल हैंड स्टाइल में होता है. इसमें दुल्हा-दुल्हन की झलक, फूल-पत्तियों का मेल होता है. यह डिजाइन दुल्हन के हाथों को पूरी तरह कवर करता है और रॉयल लुक देता है.
आजकल दुल्हनें अपने पार्टनर के नाम के अक्षर या पूरा नाम मेंहदी में छिपाकर बनवाना पसंद करती हैं. यह डिजाइन न केवल रोमांटिक लगता है बल्कि शादी के रिवाज़ में भी चार चांद लगा देता है. इसे हल्दी या मेहंदी सेरेमनी में ट्राय करें.
अगर आपकी शादी या सगाई नजदीक है, इन ट्रेंडी ब्राइडल मेंहदी डिजाइन्स में से कोई एक जरूर चुनें और अपनी हथेलियों को खुशियों की खुशबू से सजा लें.