खबरमध्य प्रदेश

ट्राइबल कमिश्नर से शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात 

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को लगभग सभी अधिकारियों से मुलाकात कर लगभग सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्राइबल कमिश्नर श्रीमन शुक्ल ने twta की वेलफेयर गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों की समस्याओं पर देर तक संवाद किया बाद में निचले अधिकारियों से सभी बिन्दुओं के निराकरण के लिए पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी कराई। कमिश्नर शुक्ल से माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक की उच्च पद प्रभार की कार्यवाही और वरिष्ठता सूची के संबंध में चर्चा हुई । eHRMS पोर्टल में अर्जित अवकाश का मॉड्यूल बनाने के लिए भी चर्चा की गई। ट्राइबल के अतिशेष के नियमों में सुधार पर बात हुई।प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों की सेवाएं मर्ज करने पर भी चर्चा हुई। एकलव्य विद्यालय में राज्य सरकार के पदस्थ शिक्षकों की पदस्थापना उनकी पसंद की शालाओं में करने पर भी चर्चा हुई। प्रस्ताव मंत्री के पास है प्रशासकीय अनुमोदन के बाद पदस्थापना होगी*।उपरोक्त सभी चर्चाएं अपर आयुक्त चौकसे मेडम और स्थापना प्रभारी द्विवेदी  से भी चर्चा हुई और वरिष्ठता सूची के प्रपत्र को संशोधित करने पर सहमति बनी। शीघ्र इस सम्बन्ध में संभागीय उपायुक्त और सहायक आयुक्तों को पत्र लिखा जाएगा। उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का काम दावा आपत्ति के आधार पर तेजी से चल रहा है। नव नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने की कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। सुधीर जैन  ने एकलव्य विद्यालय के शिक्षकों की वेतन समस्या का तुरंत निराकरण करते हुए तीन माह का वेतन आवंटन जारी करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल ने ट्राइबल के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को एसोसिएशन का कैलेंडर भेंट कर लगभग पौन घंटे सभी बिन्दुओं पर चर्चा की। उनसे उच्च पद प्रभार वरिष्ठता सूची, इंदौर संभाग में प्राथमिक शिक्षकों के उच्च पद प्रभार में विलम्ब,प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों की सेवा मर्ज पर सार्थक चर्चा हुई। माध्यमिक शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति ताकि बीएड वाले अभ्यर्थी लाभान्वित हों चर्चा हुई। अधीक्षकों की भर्ती पर भी चर्चा हुई। एकलव्य विद्यालय के शिक्षकों बाबद भी उनसे चर्चा हुई।  उनसे उच्च पद प्रभार प्राप्त शिक्षकों के संबंध में भी कई चर्चाएं हुईं। हम उपसचिव से भी मिले। उनसे उच्च पद प्रभार वरिष्ठता सूची के प्रकाशन में ढुल मुल रवैया और अतिशेष के नियमों में सुधार की बात हुई। उप सचिव दिशा प्रणव नागवंशी  से भी मुलाकात की।प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा  संजय गोयल से मिला उनसे ग्रेच्युटी के लिए प्रथम नियुक्ति दिनांक से गणना की मांग की उन्होंने प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा। उनसे प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों को मर्ज करने पर भी चर्चा हुई। लंबी अवधि के बाद मुलाकात के चलते इश्यू अधिक हो गए थे जल्दी ही फिर मुलाकात कर अपडेट लिया जाएगा। सीटीडी नए भवन में शिफ्ट हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल में साथ सुरेश यादव, प्रीति सूर्येश और हीरानंद नरवरिया थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button