
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 26 अक्तूबर से ही मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगेगा। 26 अक्तूबर की शाम से दिल्ली में हल्के बादलों की मौजूदगी देखी जाने लगेगी।
विस्तार
राजधानी में शनिवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान पारा 16 डिग्री के पास लुढ़क गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा। साथ ही, आद्रता का स्तर 94 से 38 फीसदी रहा। ऐसे में सुबह और शाम को सूरज ढलते ही लोगों को ठंडक महसूस हुई। वहीं, दिन के समय सूरज ने हल्की गर्मी का अहसास कराया। इस दौरान आया नगर सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, लोधी रोड, पालम और रिज में न्यूनतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।



