प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरधा में शुरू की जाएगी प्रसव सुविधा
पी एच सी मिसरोद के एक्सटेंशन प्लान बनाने के दिए निर्देश


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ मनीष शर्मा ने सोमवार को स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरधा में पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद ओपीडी की संख्या कम होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीएमएचओ ने स्वास्थ्य शिविर और आउटरीच गतिविधि आयोजित कर स्थानीय लोगों को इस केंद्र में उपलब्ध निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डॉ मनीष शर्मा ने बी एम ओ को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए समरधा में प्रसव सेवाएं शुरू की जाएं। साथ ही प्रसव केंद्र हेतु सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
सीएमएचओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद का भ्रमण किया गया ।यहां पर मरीजों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए क्यू मैनेजमेंट अथवा टोकन सिस्टम शुरू करने को कहा गया। साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं के मुताबिक अस्पताल भवन के एक्सटेंशन का प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि समरधा में प्रसव केंद्र शुरू करने के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है । मिसरोद में मरीजों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए अस्पताल के एक्सटेंशन पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।



