भोपाल में उठी सोनम बांगचुक की रिहाई की मांग

भोपाल। लद्दाख में सोनम बांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्रदर्शन किया गया। समाजसेवी अरुणा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में कई युवा भी शामिल हुए और वांगचुक की रिहाई की मांग की। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया। समाजसेवी अरुणा ने कहा कि सोनम वांगचुक शिक्षक और वैज्ञानिक है वह नवाचार में लगे रहते हैं । सरकार नहीं चाहती कि बच्चे शिक्षित हो इसलिए ऐसे विद्वान और समाजसेवी को सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। अरुणा ने कहा कि हम सोनम वांगचुक जी का समर्थन करते हैं। सरकार लद्दाख को व्यापारियों के हाथ बेचना चाहती है यह सरकार लोकतंत्र की कातिल है। बीटेक इंजीनियरिंग कर चुकीं छात्रा कोयना राजपूत ने कहा कि सोनम वांगचुक की रिहाई और लद्दाख के इकोसिस्टम को बचाने के लिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने पहले भी 70000 पेड़ काटे जाने का विरोध किया था। कोयना ने कहा कि सोनम वांगचुक की रिहाई की जानी चाहिए । वांगचुक हमारे लिए प्रेरणा है । उनके ऊपर एन एस ए लगाया गया है जो कि उचित नहीं है । सोनम वांगचुक एंटी नेशनल नहीं है और जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा साधना उइके ने कहा कि सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया गया है वह शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे ।लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा की दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य युवाओं किशन, तेनजिंग, शिव बाथरे , विक्रम और अभिषेक ने भी सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग की।