खबरमध्य प्रदेश

जेके हॉस्पिटल में ‘डेंटल केयर अवेयरनेस कैंपेन 2025’ का शुभारंभ

भोपाल। मस्टर हेल्थ प्रो (Master Health Pro) द्वारा राजधानी भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज व जेके हॉस्पिटल परिसर में आज 22 जुलाई को आयोजित ‘Dental Care Awareness Campaign 2025’ कार्यक्रम में आमजन को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला रहे, जिन्होंने कैंपेन की शुरुआत करते हुए कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को बीमारियों से पहले ही बचाना है। दांतों की सेहत पूरे शरीर के स्वास्थ्य से जुड़ी होती है।”

*देशभर के डेंटल सर्जन और स्टूडेंट्स हुए शामिल*
कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए डेंटल सर्जन्स, एक्सपर्ट्स और सैकड़ों डेंटल स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। मौखिक स्वच्छता, बच्चों में दांतों की समस्याएं, गलत खानपान के दुष्प्रभाव और जागरूकता की जरूरत जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

*विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान*
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ. गिरीश चंद्र वर्मा, चेयरमैन, Maharishi Group of Institutions, अनुपम चौकसे, सचिव, LNCT ग्रुप, धर्मेंद्र गुप्ता, डायरेक्टर, LNCT ग्रुप, डॉ. चंद्रेश शुक्ला, अध्यक्ष, मप्र राज्य डेंटल काउंसिल एवं सदस्य, DCI सुरेश एलांगोवन, चेयरमैन, MasterHealth Pro India Pvt. Ltd. मौजूद रहे।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मौखिक स्वास्थ्य शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि भारत को दंत स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी वैश्विक नेतृत्व करना चाहिए।

*कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां*
मुफ्त मौखिक परीक्षण शिविर
स्कूली छात्रों के लिए डेंटल हाइजीन वर्कशॉप
डेंटल कैंपेन मोबाइल वैन का शुभारंभ
अवेयरनेस डॉक्यूमेंट्री लॉन्च

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button